Saturday, May 21, 2011

जीवन कि कुछ बातें

हाय दोस्तों .......................
मै जिन्दगी के उस पड़ाव पर आ गया हूँ जहा आकर हर आदमी कि जिन्दगी फिर से शुरू हो जाती है मतलब कहने का ये है कि मेरी शादी २२ फेब्रुअरी २०११ को सेमरहा गाँव कि एक लड़की पूजा से हो गया वो दिखने में बहुत ही अच्छी है गोरी भी है और वो दूसरो को रेस्पेक्ट भी देती है परिवार में सभी उससे बहुत खुश है । और हाँ दोस्तों मै एक कंस्ट्रक्सन कंपनी में काम करता हूँ स्टोर इंचार्ज के पद पर सैलरी भी अच्छी है । मेरे घर में मेरे पापा, मम्मी, भाई, बहिन, है और मेरे गाँव में २ चाचा चची और उनके बच्चें है परिवार में मै अपनी पीढी में सबसे बड़ा हूँ इसलिए सब लो इज्ज़त भी करते है । मेरे पिताजी आई आई टी बॉम्बे में काम करते है मेरा भाई इलेक्ट्रानिक इंजिनियर है ।

No comments:

Post a Comment