Saturday, May 21, 2011

कुछ पल जिन्दगी के

नमस्कार दोस्तों आज मैं भी बहुत खुश हूँ क्यूंकि मेरी मंजी मेरे सामने है जो मैं चाहता था वो मुझे मिल गया बल्कि यूँ कहूं कि मिलने वाला है । और एक बात मैं जो भी चाहता हूँ वो मुझे मिल ही जता है क्योँ कि मेरे गुरूजी कि कृपा है मेरे ऊपर उनके आशीर्वाद से मैं जो भी कुछ चाहता हूँ या फिर इच्छा करता हूँ वो मुझे मिल जता है । बोलो श्री गुरु देव भगवान कि जय । ॐ जय गुरु देव ........ॐ का जाप करो और अपने गुरूजी का ध्यान करो अगर आपको दिन में टाइम नहीं मिल पता तो रोज शाम को खाना खाने के बाद में आधा घंटा आपके पास जरूर रहाता है उस टाइम ध्यान करो । बोलो ॐ .................ॐ ........................ॐ .............................ॐ................ॐ

No comments:

Post a Comment